Breaking News
Mandakini Alaknanda

खतरे के निशान को पार गई अलकनंदा और मंदाकिनी

Mandakini Alaknanda

रुद्रप्रयाग (अनसूया प्रसाद मलासी)। चमोली जिले के साथ ही केदारघाटी में हुई मूसलाधार बारिश ने अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ा दिया। रुद्रप्रयाग में मंगलवार सुबह दोनों नदियां खतरे के निशान को पार कर गई। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षा के प्रति सर्तक किया।रुद्रप्रयाग जिले में हालांकि अभी बरसात जैसी बारिश नहीं हो रही है किंतु चमोली जिले में हुई भारी वर्षा से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। मंगलवार सुबह मुख्यालय में बेलनी, हनुमान मंदिर और संगम क्षेत्र में नदियां उफान पर होने से यहां आवाजाही बंद रही। अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम पर पानी काफी ऊपर आया जिससे यहां आवाजाही बंद की गई। हनुमान मंदिर में भी काफी करीब तक पानी आया। मुख्यालय में नमामि गंगे में बने सभी घाट और चेंजिंग रूम जलमग्न हो गए। नदी के पानी के बीच घाट कहीं भी नजर नहीं आए। इधर बारिश और नदियों के जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने पालिका को निर्देशित किया कि वह नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को समय-समय पर सर्तक करता रहे ताकि किसी तरह की कोई घटना न हो।

Check Also

मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा

देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *