
हरिद्वार (संवाददाता)। जमालपुर खुर्द गांव स्थित सिडकुल के लिए जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के बराबर में बारिश से सड़क धंस गई है। सड़क में बीचों बीच बड़ा गड्ढा बन गया है। सड़क अंदर से खोखली हो गई है। धंसी हुई सड़क कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। बहादराबाद से शिवालिक नगर रोड पर स्थित इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहन बाहरी राज्यों से सिडकुल में जाते हैं। राहगीरों की सुरक्षा को देखते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस ने यहां बैरिकेट लगा दिए हैं।तीन साल पहले आपदा के कारण पुलिया को नुकसान पहुंचा था। पुरानी पुलिया तोड़कर जिला योजना से स्वीकृत 38 लाख रुपये में नई पुलिया का निर्माण कराया या था। मोहित चौहान, अभिषेक कुमार, विवेक चौहान, महिपाल सिंह, मनोज यादव, कमल कुमार आदि का कहना कि लाखों रुपये खर्च कर बनी पुलिया के बराबर का हिस्सा बैठ जाना लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। इसमें विभाग या ठेकेदार जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उधर जमालपुर खुर्द ग्राम प्रधान बिरम सिंह का कहना है कि इस मामले में शासन के साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार का कहना है का सड़क का बैठ जाना गंभीर विषय है। अधीनस्थ कर्मचारियों को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मंगाई जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे मरमत कराई जाएगी।दो की हुई थी मौतवर्ष 2016 में पुरानी पुलिया चोक हो जाने के कारण बरसात में दस फीट से अधिक पानी एकत्रित हो गया था। इसमे दो कामगारों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी।