
देहरादून (संवाददाता)। होप सामाजिक संस्था और भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में खुड़बुड़ा मौहल्ले में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान गीत संगीत संध्या का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन माता योगमाया मंदिर सभागार खुडबुड़ा मौहल्ले में किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ऐलोपैथिक डा.एसपी भट्ट, होम्योपैथिक डा. ताराचंद गुप्ता के अलावा आयुर्वेदिक चिकित्सक डा.निर्मला शर्मा ने इस दौरान 87 रोगियों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और अन्य बीमारियों की जांच कर उसका उपचार किया। होप सामाजिक संस्था और भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा ने संयुक्त रूप से गीत संगीत संध्या का आयोजन किया। देवभूमि उत्तराखंड के किशोर दा के नाम से प्रसिद्ध सुनील गुप्ता और कुमार सानू की आवाज वाले पुष्पेंद्र त्यागी ने कई हिंदी फिल्मों के गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। आयोजन में मोती दीवान, रोशन लाल अग्रवाल, डीके गुप्ता, अनिल सेठ और अशोक शर्मा ने अपना सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम में होप संस्था के महासचिव और भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, संस्कार भारती के प्रांतीय संगठन सचिव रोशनलाल लाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।