हरिद्वार (संवाददाता)। पथरी क्षेत्र के गांव सहदेवपुर में पुलिस टीम ने छापेमारी कर शराब बनाने की भ_ियां को पकड़ा है। मौके से पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण सहित शराब बनाने की भ_ी को कब्जे में लेकर पांच सौ लीटर लाहन नष्ट किया है। पुलिस के अनुसार रविवार रात को गांव सहदेवपुर के नजदीक जंगल और गांव के निकट बड़े पैमाने पर शराब बनाई जा रही थी। मुखबिर के बताए स्थानों पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने मौके से शराब बनाने के उपकरण सहित कई शराब की भ_ियां पकड़ी। पुलिस ने मौके पर पांच सौ लीटर लाहन को नष्ट कर दिया है। हालांकि पुलिस को मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले भी गांव के नजदीक से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद हो चुकी है। पथरी एसओ सुखपाल सिंह मान ने बताया सूचना पर गांव के नजदीक खेतों में छापेमारी की गई। जहां पर लाहन को नष्ट कर शराब बनाने वाले उपकरण व भ_ियों को कब्जे में लिया है।
Check Also
युवा सपनों की तासीर बदल रही देवभूमि उद्यमिता योजना
26274 छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता योजना में किया पंजीकरण – 965 उद्यम स्थापित, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर …