Breaking News
rape reu 759

भिखारी ने नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म

rape reu 759

मुंबई की एक चौदह साल की बच्ची से जबरन शादी करने और दुष्कर्म के मामले में एक भिखारी को 10 साल की सजा सुनाई गई।  बताया जा रहा है कि मुंबई की रहने वाली एक चौहह साल की बच्ची मां से नाराज होकर घर छोड़कर भाग गई। दादर रेलवे स्टेशन बच्ची की मुलाकात एक महिला से हुई। महिला बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ पुणे के सतारा गांव ले गई। यहां महिला ने जबरन बच्ची की शादी एक भिखारी से करा दी। भिखारी ने जबरदस्ती बच्ची के साथ शारीरिक संबंध बनाने और भीख मांगने को मजबूर करता था। बाद में पड़ोसियों की मदद से बच्ची वहां से भागकर अपनी मां के पास गई। बच्ची ने अपनी मां को पूरी कहानी सुनाई जिसके बाद उसकी मां ने काला चौकी में मामला दर्ज कराया और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कोर्ट ने सजा का एलान करते हुए आरोपी आदमी को 10 साल की सजा, उसकी मां और रिश्तेदार को 7-7 साल की सजा सुनाई है।

Check Also

Everything you need to know about online casinos without Gamstop

Everything you need to know about online casinos without Gamstop

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *