
चेन्नई । 8 साल के लंबे अंतराल के बाद सुपरस्टार रजनीकांत आज से 4 दिन तक लगातार अपने प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे । रजनी से मिलने के लिए सुबह से ही उनके घर पर लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी हैं। प्रशंसकों से मिलने के दौरान रजनीकांत उन्हें संबोधित भी किया। चेन्नई में प्रशंसकों को संबोधित करते हुए बोले रजनीकांत, 21 सल पहले एक राजनीतिक गठबंधन को समर्थन देकर गलती कर चुका हूं। यह एक राजनीतिक दुर्घटना थी। उन्होंने कहा कि अगर मैं राजनीति में जाऊंगा भी, तो अपने साथ बुरे लोगों को नहीं आने दूंगा, मैं ऐसे लोगों को दूर रखूंगा। कहा जा रहा है कि 66 वर्षीय अभिनेता अपने प्रशंसकों से कोई चर्चा नहीं करेंगे बल्कि उनके साथ सिर्फ तस्वीरें खिचवाएंगे। इस सिलसिले में संबद्ध प्रशंसक क्लबों को न्योता भेजा गया है ताकि 15 और 19 मई के बीच विभिन्न सत्र में वे शामिल हो सकें।
The National News