Breaking News

रायपुर : 21वां अखिल भारतीय अन्तर कृषि विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता

-कृषि विश्वविद्यालय रायपुर का उत्कृष्ट प्रदर्शन: दो स्वर्ण, एक रजत एवं एक कांस्य पदक जीते

-कुलपति डॉ. चंदेल ने पदक विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया

रायपुर (जनसंपर्क विभाग) ।   इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा हिसार (हरियाणा) में आयोजित २१वीं अखिल भारतीय अन्तर कृषि विश्वविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं के अंतर्गत दो स्वर्ण, एक रजत तथा एक कांस्य पदक अर्जित करते हुए प्रतियोगिता में छठवां स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए कृषि महाविद्यालय रायपुर के एम.एस.सी. एग्रोनॉमी के छात्र विजय कुमार ने लम्बी कूद स्पर्धा में तथा एम.एस.सी. कृषि मौसम विज्ञान विभाग के छात्र श्री समीर कैमरो ने भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी प्रकार लम्बी कूद महिला स्पर्धा में कृषि महाविद्यालय बेमेतरा की छात्रा सुश्री नीलावती नाग ने रजत पदक तथा १५०० मीटर दौड़ स्पर्धा में कृषि महाविद्यालय राजनांदगांव के छात्र श्री राजेश कुमार सोरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के खिलाड़ी दल के वापस लौटने पर उनका स्वागत किया गया। विजेता प्रतिभागियों ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा के नेतृत्व में कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें प्राप्त पुरस्कारों के बारे में जानकारी दी। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने पदक विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया। उन्होंने पदक विजेता खिलाडियों के साथ-साथ दल में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की आशा व्यक्त की। उन्होंने विश्वविद्यालय में खेलों तथा खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रशासन से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उल्लेखनीय है कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा इस वर्ष हिसार (हरियाणा) में २० से २४ फरवरी तक २१वीं अखिल भारतीय अन्तर कृषि विश्वविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें देश भर के ६६ कृषि विश्वविद्यालय की टीमें शामिल हुई थीं। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का खिलाड़ियों का दल विश्वविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ. आर.के. ठाकुर एवं डॉ. सुबुही निषाद के नेतृत्व में प्रतियोगिता में शामिल हुआ था। विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री जी.के. निर्माम, संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. एस.एस. टुटेजा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर डॉ. जी.के. दास, लायजन अधिकारी डॉ. एल.एस. वर्मा, तकनीकी अधिकारी डॉ. बी.पी. कतलम, विभिन्न छात्रावास अधीक्षक तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *