चमोली (संवाददाता)। चमोली मे जिस तरह से बरसात ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ाई हैं। उसी प्रकार से स्कूली बच्चों की भी अलग-अगल प्रकार से परेशानियों को बढ़ाया है। थराली के प्राणमति गदेरे में आए पानी के बहाव के साथ ही प्राणमति गांव के 10 परिवारों का सम्पर्क थराली से पूरी तरह से कट गया है। यहां प्राणमति गदेरे का पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्कूली बच्चों को खासी परेशानी हो रही हैं। यहां से बच्चे थराली में पढऩे के लिये आते हैं। उसी प्रकार से थराली गांव के पावर हाउस के पास के पुल के क्षतिग्रस्त होने से थराली एवं सूना के बच्चे भी थराली इन्टर कालेज तक बामुशिल आ पा रहे हैं। गांव के पास ही एक जर्जर झूला पुल है जिसके जरिये बच्चे स्कूल को आ रहे हैं। थराली के कृष्णपाल सिंह गुसांई, सुरपाल सिंह रावत,कुंवर सिंह तथा प्राणमति के गोपाल दत्त पंत ने बताया कि जिस झूला पुल के रास्ते होकर बच्चे स्कूल आ रहे है उस पर दुर्घटना की आशंका से अभिभावक परेशान हैं। उक्त अभिभावकों ने लोनिवि से गुहार लगाई है कि शीघ्र ही इन स्थानों पर वैलीब्रिज बनाया जाए।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …