सलमान खान की फिल्म रेस 3 भारत में रिलीज होने से कुछ घंटे पहले ही खाड़ी के देशों में रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर लोगों के रिऐक्शन देखें तो लगता है कि यह फिल्म सलमान की एक और बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होने जा रही है। फिल्म का काफी बेसब्री से भारत में रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा है और मेकर्स ने फिल्म का एक नया ट्रेलर भी रिलीज किया है। यह फिल्म अपनी लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट को लेकर भी चर्चा में है। फिल्म में सलमान खान के अलावा बॉबी देओल, जैकलिन फर्नांडिज, अनिल कपूर, डेजी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन स्टार्स के अलावा फिल्म में मरहूम ऐक्टर नरेंद्र झा भी हैं? जी हां, शाहरुख खान की च्रईसज् और रितिक रोशन की च्काबिलज् में अहम भूमिका निभा चुके नरेंद्र झा रेस 3 में भी दिखाई देंगे। बता दें कि नरेंद्र झा का निधन कार्डिऐक अरेस्ट के कारण मार्च में हो गया था लेकिन वह फिल्म में पहले ही अपना काम लगभग पूरा कर चुके थे। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में च्रेस 3ज् की शूटिंग शुरू की थी। इस बारे में उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा के साथ फोटो डालकर सोशल मीडिया पर घोषणा भी की थी। हालांकि ऐसी चर्चा सुनने में आई थी कि नरेंद्र झा फिल्म में अपना किरदार पूरा नहीं निभा पाए थे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रड्यूसर रमेश तौरानी ने इन अफवाहों को खारिज किया है। ख़ैर, हम तो अब मरहूम नरेंद्र झा को एक बार फिर पर्दे पर देखने का इंतजार ही कर सकते हैं। यहां यह भी बता दें कि च्रेस 3ज् के अलावा नरेंद्र झा, प्रभास की अगली फिल्म च्साहोज् में भी दिखाई देंगे।
Check Also
Monumentos incomuns e edifícios antigos
Nosso estado, como todos os países do planeta, é único em seus monumentos e estruturas …