Breaking News

पंजाब : आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान लेंगे 16 मार्च को शपथ

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पंजाब के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है। वे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो भी करेंगे। इससे पहले आज पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद शुक्रवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंप दिया। पंजाब चुनावों में आम आदमी पार्टी के खाते में 92 सीटें आईं हैं। भगवंत मान धुरी सीट से 58 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं। बता दें किए आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने एलान किया है कि वे शहीद भगत सिंह के खटकडकलां गांव में 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगेए इसके लिए वहांशहीद भगत सिंह के खटकडकलां गांव में तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां शपथ ग्रहण समारोह को लेक काम तेज़ी से चल रहा है। तैयारियों में जुटे लोगों के मुताबिकए इस जगह पर तकरीबन 25 हज़ार लोगों के बैठने की तैयारी की जा रही है। शनिवार शाम तक ये तैयारी पूरी भी कर ली जाएगी। एक बड़ा स्टेज और थोड़ी दूरी पर हैलीपैड तैयार किया जा रहा है।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *