
विकासनगर (संवाददाता)। सहसपुर थाना क्षेत्र के एक मेडिकल कालेज की छात्रा के साथ दुराचार और उसको ब्लैकमेल करने का आरोपी ने भले ही पुलिस की हिरासत में आत्महत्या कर दी है। लेकिन इस मामले में स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सेलाकुई क्षेत्र की महिलाओं ने राजावाला रोड पर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। बताया कि छात्रा के वीडियो बनाकर उसे बदनाम करना और इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में वंदना रावत, रेखा थापा, कमला थापा, शालिनी, नपीतू, संतोषी, नीतू रावत, किरन, सैफाली, कमला देवी, उमा नेगी, मधुसिंह, सीमा भट्ट, सुलोचना नेगी, बीरा चौहान, आशा रावत, ज्योति चौहान, निशा घई, सीमा राणा, चांदनी,नीलम नेगी, सपना आले, बबीता रावत, नेहा, नीररू, सुमित्रा आदि शामिल रहे।
The National News