मोदी जी की माई में
भारत माता समाई है
‘या’
भारत माता में
मोदी जी की माई समाई है
यह पावन भावना की गंगा
मन में मेरे, बह आई है
कोई समझाए मुझको
क्या मेरे मन में, उठ आई है
मोदी जी की माई में हम सबने
अपनी माई पाई है
हे धर्मात्मा – कर्मात्मा मोदी जी
देश में जगह-जगह बर्बादी की बाढ़ जो आई है
इस दर्द में हर दर्द ने मुँह की खाई है
पर प्रधानमंत्री जी आपकी माई
भारत माता-सी मन में, छाई है
वह तो अब मान्यवर, हम सबकी माई है।
Virendra Dev Gaur (Veer Jhuggiwala)
Chief Editor (NWN)