बरसों-बरसों बाद श्री राम-कृष्ण प्रदेश में
ऐसी सरकार जो आई है
हिन्दू-मुस्लिम भेदभाव की
जिसने मजबूत दीवार गिराई है।
पुराने दलों ने गुजरे सालों में
जो भयानक मजहबी नफरत फैलाई है
गुंडाचार से सदाचार की सदा
बेरहमी से गर्दन दबाई है।
खबरदार!
जातपात मज़हब के सौदागरो
तुम्हारी शामत आई है
ज़रा आँख खोलकर देखो
योगी जी की बारी आई है
सुधर जाओ हिन्दू विरोधियो
इसी में तुम सबकी भलाई है।
बकरीद पर राजनीति के दहशतगर्दों
योगी जी ने निष्पक्षता निभाई है
हिन्दू मुस्लिम के बीच तुम लोगों ने
गहरी जो खोदी खाई है
इसी हैवानियत को जड़ से उखाड़ फेंकने की
योगी जी ने सौगंध खाई है।
Virendra Dev Gaur (Veer Jhuggiwala)
Chief Editor (NWN)