
दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के अंदर लगी टीवी स्क्रीन पर अचानक पोर्न मूवी चलने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. डीएमआरसी ने पूरी मामले को लेकर स्टेटमेंट जारी किया है. यह घटना 9 अप्रैल की बताई जा रही है. हर रोज की तरह दिल्ली का राजीव चौक मेट्रो स्टेशन लोगों से खचाखच भरा हुआ था. लोग अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए मेट्रो का इंतजार कर रहे थे. ठीक उसी वक्त स्टेशन पर विज्ञापन के लिए लगाई गई एक स्क्रीन पर पोर्न फिल्म दिखने लगी.