Breaking News

प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन में बेहतर परफोरमेंस के लिए त्रिवेंद्र सरकार की सराहना की

No description available.

देहरादून (सू0वि0) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन में बेहतर परफोरमेंस के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सराहना की। नमामि गंगे के अंतर्गत उत्तराखण्ड में 521 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन में 2024 तक देश के हर घर को नल से जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और उनकी टीम एक कदम और आगे बढ़ी है। वे केवल 1 रूपए में पानी का कनेक्शन दे रहे हैं। उत्तराखण्ड में केंद्र के लक्ष्य से भी कम समय में 2022 तक हर घर  तक नल से जल देने का लक्ष्य लिया गया है। कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में भी पिछले 4-5 माह में उत्तराखण्ड में 50 हजार परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया गया है। यह मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और उनकी सरकार के कमिटमेंट को बताता है।

No description available.

No description available.

             

Sunday 12 july 2020

त्रिवेन्द्र सरकार का जल मिशन पर दूरगामी मानवता से भरा फैसला

5637687876

त्रिवेन्दर सरकार तेरी जय-जयकार

जय हो त्रिवेन्दर सरकार 
हर-हर महादेव दरबार 
होगी घर-घर जल की बौछार 
घर-घर नल की होगी पैंनी धार 
केवल एक रुपए में देगी नल का कनेक्शन सरकार 
जय-जय त्रिवेन्दर सरकार 
देश में उदाहरण बन गई उत्तराखंड सरकार 
जल जीवन मिशन का होगा अब तेजी से विस्तार 
मोदी सरकार तेरे जल शक्ति मंत्रालय की भी जय-जयकार 
सोलह घंटे जल मिलेगा जलवा है शानदार 
उत्तराखंड सरकार का मन डोला ऐसा जैसे पूरा राज्य हो इसका घर-बार 
ऐसी दरियादिली देख लग रहा जैसे हो कोई चमत्कार 
जय बदरी, जय हेमकुंड, जय यमुनोत्री-गंगोत्री माता और जय-जय केदार। 
गाँव-गाँव पहुँची है खबर 
छोटे शहर और बड़े शहर 
बिजली की तेज रफ्तार 
धन्य-धन्य त्रिवेन्दर सरकार 
अगले चुनाव में भी पहनाएगी जनता तुझको जीत का हार 
कर दे सरकार दो-चार और ऐसे चमत्कार 
गरीब जनता में राज्य की मचा है हाहाकार 
कोरोना ने मारी है गरीब को कमर तोड़ मार 
अपनी अगुवाई में कर गुजर कुछ ऐसा रे सरदार 
उठ जाएगा तेरा कद हिमालय जैसा ऊँचा इस बार। 
मोदी जी का जल शक्ति मंत्रालय 
जिसे देख झुक गया सम्मान में स्वयं पर्वतेश्वर हिमालय 
दशकों से झुलसता रहा रामकृष्ण-प्रदेश का बुन्देलखंड 
मोदी सरकार से पहले की सरकार ने दिया अपनी नालायकी का दंड 
जुट गई है वहाँ के कायाकल्प के लिए योगी जी की सरकार 
जय हो योगी आदित्यनाथ की सरकार 
बार-बार होती रहे वापसी तेरी रे सरकार 
पचपन साल राज करने वालों पर हो जल-क्रान्ति का घातक प्रहार। 
धूम मचा दो मिलकर सब माँ भारती के सपूत दमदार 
हिमाचल की जयराम ठाकुर वाली चुस्त सरकार 
गुजरात में रूपाणी जी की सधी हुई सरकार 
मध्य प्रदेश के सज्जन मामा शिवराज की अनुभवी सरकार 
रामकृष्ण-प्रदेश की योगी जी वाली धारदार सरकार 
बदरी-केदार प्रदेश की रफ़्तार पकड़ रही त्रिवेन्द्र सरकार 
छप्पन इंची छाती वाला नहीं मिलेगा बार-बार 
जो देश के दुश्मनों पर करता है अचूक प्रहार 
माँ भारती की साधना का जिसके दिल में भरा हुआ भंडार 
जो श्री राम की तरह पूजता है भोले बाबा को दिल से बारम्बार 
जल, थल, नभ और अंतरिक्ष में मँडराता रहता है जिसका मन पहरेदार 
अमर अटल बिहारी बाजपेयी जी की थाती का है जो उत्तराधिकारी राजयोगी पुरुषोत्तम दिलदार।
                                          -सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, स्वतंत्र पत्रकार, देहरादून।

 

Check Also

सीएम धामी ने “नंदागौरा महोत्सव“ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद चमोली के गौचर में “नंदागौरा महोत्सव“ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *