
चमोली थराली केशर सिंह नेगी
थराली। अलकनंदा बन प्रभाग एवं वन पंचायत नेल ढालू के सरपंच महिपाल सिंह रावत के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय ढालू में महिलाओं, स्कूली बच्चों एवं वन विभाग द्वारा सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय ढालू परिसर के आसपास की भूमि पर एवं का रोपण किया गया स्कूली बच्चों के साथ साथ आसपास से आई महिलाओं ने भी लगाए गए पौधों के संरक्षण एवं उनकी देखरेख का संकल्प लिया। इस दौरान विद्यालय के प्राध्यापक अनुसूया प्रसाद थपलियाल ,अलकनंदा वन प्रभाग के बन दरोगा कुंदन सिंह बोरा एवं दिनेश सिंह गुसाईं भी उपस्थित थे