
चमोली थराली केशर सिंह नेगी
उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर एक बार पुनः कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने अपना मुखर विरोध दर्ज कराया है। पार्टी से जुड़े लोगों ने अधिनियम का विरोध करते हुए थराली तहसील में प्रदेश व्यापी आंदोलन का ऐलान किया है । जिस के समर्थन में एक दिवसीय धरना पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिया है
कम्युनिस्ट पार्टी ने किया पंचायती राज अधिनियम 2019 का विरोध
मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी से जुड़े लोगों ने थराली तहसील पहुंच उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया। धरना पार्टी के सचिव मदन मोहन मिश्रा के नेतृत्व में दिया गया । बाद में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन किया गया। ज्ञापन मे कहा गया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पंचायती राज संशोधन अधिनियम 2019 के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में उम्मीदवार के लिए तीन संतान होने पर चुनाव नहीं लड़ पाएंगे का प्रावधान किया है साथ ही उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता का निर्धारण किया गया है। कहा गया है कि भारतीय संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को एक मत देने का अधिकार है, यदि ऐसा है तो क्यों न उसे स्वयं चुनाव लड़ने दिया जाए । कहा गया है कि इस प्रकार के प्रावधान करने से पूर्व स्वच्छता और जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने चाहिए तभी यह प्रावधान लागू हो सकते हैं। ज्ञापन पर जगमोहन सिंह रावत ,बलवंत सिंह, सुरेंद्र धनेत्रा, राम सिंह, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, माधव सिंह ,दयाल सिंह, खड़क सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं