Breaking News
Petrol and diesel prices

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी

Petrol and diesel prices

नई दिल्ली । शुक्रवार को तेल के दामों में वृद्धि के बाद आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल का दाम आज से 9 पैसे बढ़ गया है। यानी दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 77.67 रुपये, कोलकाता में 80.61 रुपए, चेन्नई में 80.70 रुपए और मुंबई में 85.09 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है।  वहीं डीजल की बात करें तो उसमें 8 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता में डीजल 72.02 रुपए, मुंबई में 73.44 रुपए और चेन्नई में 73.09 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। आपको बता दें कि ईद और उसके अगले दिन दामों के स्थिर रहने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सस्ता है कच्चा तेल अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने और डॉलर में आई कमजोरी के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है। कच्चे तेल की तेजी को ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध का भी सपोर्ट मिल रहा है। कमोडिटी बाजार के जानकार कहते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के कारण घरेलू वायदा बाजार में तेल के दाम में उछाल आया है।

Check Also

सीएम धामी ने प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

देहरादून (सू0 वि0)। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *