Breaking News
traffic rules

वाहनों के जाम से लोग परेशान

traffic rules

थराली से केशर सिंह नेगी की रिपोर्ट

चमोली (थराली) । नगर की विभिन्न सड़कों पर लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों को एवं राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। आए दिन लगने वाले जाम से जहां मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है वहीं स्कूली मे परेशानी हो रही है वही स्कूली छात्र स्कूल देरी से पहुच रहे है। जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। आए दिन लगने वाले जाम से थराली मुख्य बाजार में हर समय वाहन की अनियंत्रित खड़े होने से सदा हुई जाम की स्थिति बनी हुई है । प्राइवेट वाहन मुख्य बाजार के किनारे खड़े होने से यह समस्या और अधिक बढ़ती जा रही है । स्थानीय नागरिक महेश उनियाल,कमलेश और कुन्दन सिंह आदि का कहना है कि. पुलिस प्रसासन जंहा गाड़ी वालों के चालान काटने को अपनी ड्यूटी बता रहे है लेकिन बाजार में हमेसा लग रहे जाम से राहीगरों को निजात दिलाने की ड्यूटी किसकी है ये मालूम नही। थराली मुख्य बाजार में पूरे दिन लगभग जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां अनियंत्रित रूप से खड़े वाहनों को पुलिस एवं प्रशासन हटा नही पाटी है जिस कारण जाम लग रहा है। यह सड़क स्कूलो एवं अस्पताल के लिए मरीजों को लाने ले जाने का मुख्य मार्ग है कई बार जाम में मरीजों व तीमारदारों को परेशान होते भी देखा गया है। शिशु मंदिर एवं थराली बेतालेश्वर का मंदिर इसी सड़क मार्ग पर है स्कूल के छोटे बच्चों के अभिभावक भी गाड़ियों की हर समय लगे जाम से दुर्घटना की आसंका से परेशान रहते हैं। नागरिकों का कहना है कि कई बार पुलिस एवं प्रशासन को यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए अनुरोध किया गया है, बावजूद इसके कोई सुधार नही होता है। यातायात प्लान पुलिस प्रशासन के पास नहीं है जिस कारण जाम लगना स्वभाविक है। उक्त लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही थराली नगर की यातायात व्यवस्था को लेकर कोई कठोर कार्य योजना नहीं बनाई जाती है तो यहां नागरिकों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ सकता है ।


Check Also

मुख्यमंत्री ने हरेला पर्व पर ‘शहीदों के नाम पौधरोपण’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरेला पर्व के अवसर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *