वाशिंगटन । अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के तीन और करीबी करोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव पाये गये और इसके साथ ही इस संक्रमण की गिरफ्त में आने वाले उनके नजदीकियों की संख्या पांच हो गयी है।
एनबीसी न्यूज ने पेंस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क शॉर्ट तथा राजनीतिक सहयोगी मार्टी ओबस्ट के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि के थोड़ी देर बाद यह जानकारी दी गयी। पेंस के प्रवक्ता डेविन ओÓमेली ने शनिवार को बताया कि श्री पेंस और उनकी पत्नी करेन पेंस दोनों कोरोना निगेटिव पाये गये थे, जबकि मार्क शॉर्ट तथा मार्टी ओबस्ट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
Check Also
Monumentos incomuns e edifícios antigos
Nosso estado, como todos os países do planeta, é único em seus monumentos e estruturas …