
कोटद्वार । उत्तरांचल परिवहन कर्मचारी संघ जीएमओयूलि का 21 सदस्यीय यात्रा दल गंगोत्री धाम के दर्शन कर सकुशल वापस कोटद्वार लौट आया। संघ के अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत ने बताया कि 13 अक्टूबर को 21 सदस्यीय यात्रा कोटद्वार से प्रस्थान किया। सर्वप्रथम शक्ति पीठ कुंजापुरी माता के दर्शन करने के बाद शाम 7 बजे उत्तरकाशी पहुंचकर विश्राम किया। 14 अक्टूबर को जत्था उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान किया। सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचकर विधि विधान से मां गंगा की पूजा अर्चना की। 15 अक्टूबर की सुबह सेम नागराज के मंदिर में पूजा पाठ कर यात्री दल रात को कोटद्वार सकुशल वापस लौट आया। यात्री दल में अमरपाल सिंह नेगी, मोहन चन्द्र मैन्दोला, राजेश चन्द्र बुडाकोटी, दिनेश चन्द्र जदली, सुरेन्द्र कुमार नौडियाल, नरेन्द्र सिंह रावत, गोविंद्र सिंह रावत,पुष्पेन्द्र सिंह रावत, मधुसूदन नेगी, अशोक कुमार, आरएस नेगी, कर्ण सिंह, अंजू नैनवाल आदि मौजूद रहे।