
रुडकी (संवाददाता)। खानपुर स्थित नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में प्रदूषण को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कॉलेज की एनसीसी यूनिट द्वारा गांव में रैली निकालकर लोगों को प्रदेषण के प्रदूषण से हो रहे नुकसान की जानकारी दी, साथ ही इससे निपटने के लिए जागरूक भी किया गया। सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे मेगा प्रदूषण जन जागरूकता पखवाड़े के दौरान गुरुवार को नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर में भी इस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता व शिक्षकों ने बच्चों को प्रदूषण के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि हमारे आसपास की हवा, पानी सब प्रदूषित हो रहे हैं। इसका सीधा असर मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। कहा कि आज केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस समस्या से जूझ रही है। अब भी अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो अगली पीढ़ी का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। कहा कि जागरूकता से प्रदूषण को नियंद्धित किया जा सकता है। इसके बाद एनसीसी यूनिट के बच्चों ने गांव में रैली निकाली। प्रधानाचार्य डॉ. गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान बच्चों ने ग्रामीणों को प्रदूषण नियंत्रण के बारे में जागरूक किया। रैली में आलोक कुमार, आरिफ अली, गोपी कुमार, जोनी कुमार, राहुल कुमार, शिवानी, पूजा, काजल, मिनाक्षी, तन्नू, अक्षय कुमार, दीपांशु, विशाल, सागर, मयंक गुप्ता, सौरव, विशाल पंवार शामिल रहे। सुरेशचन्द कवटियाल, बलराम गुप्ता, प्रमोद कुमार शर्मा, मीनू यादव, सविता धारीवाल, विजय कुमार, मिनाक्षी, अंजुली गुप्ता, मुकेश कुमार, संजय गुप्ता, बबीता देवी, सुधा रानी, कुशमणि चौहान, सोमेंद्र सिंह, अमित गर्ग, बृजपाल, सुन्दर, अशोक कुमार, शीशपाल, संजय का कार्यक्रम में सहयोग रहा।