Breaking News
vdo 999

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई ऑनलाइन वेबीनार गोष्ठी

vdo 999

देहरादून/ऋषिकेश (दीपक राणा) । नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर हुई विद्या भारती द्वारा परिचर्चा ऋषिकेश से भी कुछ दिग्गज हुए शामिल ऋषिकेश आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे (कार्यक्रम संयोजक)के द्वारा चली ऑनलाइन परिचर्चा में दिनांक 21 सितंबर 2020 की पूर्व संध्या पर शाम 6:00 बजे जूम मीटिंग पर हुई ऑनलाइन वेबीनार गोष्ठी! वेबिनार गोष्ठी में मुख्य वक्ता रहे श्रीमान डोमेशवर साहू क्षेत्रीय संगठन मंत्री ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र ,विद्या भारती ) ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ का लक्ष्‍य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा अपने जन्म या पृष्ठभूमि से जुड़ी परिस्थितियों के कारण ज्ञान प्राप्ति या सीखने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के किसी भी अवसर से वंचित नहीं रह जाए! वेबीनार गोष्ठी में डॉ दयाधर दीक्षित ( राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश ) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 की सराहना करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति नही बल्कि विद्यानिति है, हमें इस नीति का सम्मान करना चाहिए व जन जन तक पहुंचाना चाहिए ! यही हमारे लिए शिष्यों वा शिक्षकों के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी !वेबीनार गोष्ठी में डॉक्टर डी एम त्रिपाठी (विभागाध्यक्ष जंतु विभाग) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश) ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 हम सभी के लिये एक नए आयाम को लेकर व प्रैक्टिकल शिक्षण करने की परिभाषा को लेकर आई है जिससे स्वरोजगार उत्पन्न होगा हमें सभी को इसका सह्दय सम्मान करना चाहिए! वेबीनार गोष्ठी में श्रीमान राजेंद्र प्रसाद पांडे (कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर परिचर्चा में सभी गणमान्य उपस्थित गणों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह सौभाग्य का विषय है की राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर ऋषिकेश से व अन्य क्षेत्रों से काफ़ी व्यक्ति जुड़े हैं, यह हमारे राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि हम सब की नीति है हमें इसे समझना चाहिए व सभी को इसमें रुचि लेनी चाहिए तभी विद्या भारती एवं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी का जो लक्ष्य है, तभी सफल हो पाएगा ! वेबीनार गोष्ठी ऑनलाइन परिचर्चा में प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत के कार्यक्रम संचालन में -प्रो .जय सिंह चौहान , डॉ सुनील दत्त थपलियाल,
डॉ एन .पी माहेश्वरी ,
डॉ गिरजा प्रसाद रतूड़ी
डॉ राजलक्ष्मी दत्ता,
डॉ विनय कुड़ियाल, समाजसेवी श्रीमती कुसुम जोशी , प्रवक्ता नवीन चंद्र मेंदोला, शिव प्रसाद बहुगुणा, रामगोपाल रतूड़ी , कर्णपाल बिष्ट, नरेन्द्र खुराना, सतीश चौहान ,नन्दकिशोर भट्ट, राजकुमार ,व लगभग 92 गणमान्य उपस्थित रहे !

Check Also

‘पारिवारिक चिकित्सा एवं प्राथमिक देखभाल’ स्वास्थ्य सेवाओं की आधारशिला : राज्यपाल

ऋषिकेश(संवाददाता )। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने रविवार को एम्स ऋषिकेश में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *