Breaking News

जलभराव पर अफसरों की लापरवाही भारी

उत्तरकाशी  (संवाददाता)। जोशियाड़ा क्षेत्र के कालेश्वर मंदिर मार्ग कालोनी के घरों में बरसाती नाले से होने वाले जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए सिंचाई विभाग की ओर से 1.37 करोड़ की योजना तैयार की गई। लेकिन क्षेत्र के हुए अतिक्रमण के कारण विभाग की यह योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। विभाग की ओर से कई बार जिला प्रशासन को पत्र प्रेषित कर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई र्कारवाई अमल में नहीं लाई गई। जिससे इस योजना के लिए स्वीकृत बजट लेप्स होने के कगार पर है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के समीप स्थित जोशियाड़ा के कालेश्वर मंदिर मार्ग पर हर वर्ष जलभराव की समस्या बनी रहती है। हर बारिश में बरसाती नाले का पानी और मलबा लोगों के घरों में घुस जाता है और लोगों को जागकर पूरी रात काटनी पड़ती है। इतना ही नहीं ऋषिराम शिक्षण संस्थान से कालेश्वर मंदिर तक मार्ग जलमग्न होने के कारण स्थानीय छात्र-छात्राओं को भी स्कूल जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं वर्षों से बारिश के मौसम में आ रही इस समस्या के निस्तारण के लिए सिंचाई विभाग ने भटवाड़ी ब्लॉक के कंसेण एवं डांग में बाढ़ सुरक्षा कार्य करने की योजना तैयार की। जिसके लिए विभाग को 04 अक्टूबर 2016 को करीब 1.37 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हो गई थी। लेकिन दो वर्ष बाद भी यह योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है। 

Check Also

234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत

– अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली – स्वास्थ्य विभाग एनएमसी …

3 comments

  1. This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.

  2. I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.

  3. You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *