Breaking News
nivedita kukreti

मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

Arjun Bhandari-bureau chief crime

nivedita kukreti

देहरादून । आज दोपहर पुलिस लाईन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा अधिकारीयों एवं कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन एव तदोपरान्त मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की समस्याएँ सुनी और उन समस्याओं के निवारण के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश जारी किये है। सम्मेलन में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी रात्रि जोनल अधिकारियों को रात्रि गस्त /पिकेट डयूटी में नियुक्त कर्मचारियों को डयूटी के दौरान चाय उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही चैकिंग के दौरान ए0टी0एम0 व निजी तौर पर नियुक्त किये गये चौकीदारो को, जो कि सोते हुये पाये जाये, उन्हे सख्त हिदायत देने व रात्रि में अनावश्यक रुप से घुमने वाले व्यक्तियों को थाने में लाकर उनसे पूछताछ करने के निर्देश दिए गए। गोष्टि के दौरान पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश निर्देशो से उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत कराते हुये उसका शतप्रतिशत अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसके साथ ही शनिवार को होने वाली आई0एम0ए0 की पासिंग आउट परेड के दृष्टिकोण से सम्बन्धित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाने तथा आई0एम0ए0 परिसर के आसपास के क्षेत्रो में नियमित रुप से पैट्रोलिंग व कॉम्बिंग कर सदिंग्ध व्यक्तियों के सत्यापन करने के निर्देश दिये ।  कार्यक्रम में नवम्बर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों उ0नि0 राजेन्द्र पुजारा, उ0नि0 रफत अली, उ0नि0 महावीर सिंह, का0 सौरभ वालिया (थाना डालनवाला), का0 विजेन्द्र सिंह (थाना विकासनगर), हे0का0 सुशील कुमार, का0 देवेन्द्र कुमार (एस0ओ0जी0), का0 नवनीत सिंह नेगी, का0 मनोज कुमार (थाना ऋषिकेश), का0 शादाब अहमद (L.I.U) तथा खुड़बुड़ा क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने वाली थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार से अपने कर्तव्य का पालन करने की अपेक्षा की गयी।

nivedita kukreti

 

Check Also

मुख्य सचिव ने को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप तथा निर्देशो के क्रम में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *