देहरादून । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम का सेनेटाइजेशन अभियान जारी है। रविवार कई वार्डों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही आवासीय घरों को सेनेटाइज किया गया। मेयर सुनील उनियाल गामा ने कई जगह खुद जाकर अभियान का जायजा लिया। पार्षदों के सहयोग से सेनेटाइजेशन किया गया। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि रविवार को मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दून विहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कालोनी, डीएल रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, इन्द्रा कालोनी, किशननगर, घंटाघर, कालिका मंदिर, एमकेपी, तिलक रोड, खुडबुड़ा, शिावाजी मार्ग, इन्द्रेश नगर, धामावाला, झंड़ा मौहल्ला, यमुना कालोनी, गोविंदगढ़, श्रीदेवसुमन नगर, रीठामंड़ी, लक्खीबाग, अधोईवाला, गुजराडा मानसिंह, डांडा लखौड और आमवाला तरला में 37 ट्रैक्टर और टैंकरों के माध्यम से दो लाख दस हजार लीटर सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। जो वार्ड रह गए हैं, वहां सोमवार को सेनेटाइजेशन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह, सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल, सहायक अभियंता वेद प्रकाश बधानी, जय प्रकाश रतूड़ी मौजूद रहे।
आज यहां होगा सेनेटाइजेशन- नवादा, इंद्रानगर, सीमाद्वार, कांवली, सेवलाकला, पित्थूवाला, मेहूंवाला, हरभजवाला, चंद्रबनी, आरकेडिया प्रथम, आरकेडिया द्वितीय, रेसकोर्स उत्तर, डालनवाला उत्तर, डालनवाला पूरब, डालनवाला दक्षिण, देहराखास, विद्या विहार, ब्रहमपुरी, लोहियानगर, रेस्टकैंप, रेसकोर्स दक्षिण, कौलागढ़, बल्लूपुर, बसंत विहार, पंडितवाड़ी, द्रोणपुरी, पटेलनगर पश्चिम, गांधीग्राम, पटेलनगर पूरब।
0
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …