
B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
झुक गया मोदी झुक गया लोक सभा में जग सारा—-
छूकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा
झुक गया ये मोदी
लोक सभा का झुक गया जग सारा—–।
सोलहवीं लोक सभा का
समापन रहा बड़ा प्यारा
मुलायम सिंह का भी
मोदी को मिला सहारा—–।
इन्द्र की सभा में
मैडम सोनिया जी की बगल में
यों भावनाओं की मूरत बनकर
बोले मुलायम जी तनकर
फिर जीतकर आए हाउस सारा
सच! सार रहा बड़ा प्यारा।
पूज्य मुलायम जी आपने
पवित्र समाजवाद का लेकर नारा
केवल कांग्रेस की नीतियों को विस्तारा
लोहिया जी से किया किनारा
आचार्य नरेन्द्र देव को जीवन में न उतारा
गरीबों और नारी समुदाय को न उबारा
तुष्टिकरण का जंजाल पसारा
कमोवेश कानून के राज को दुतकारा
ताकत की राजनीति पर खुद को वारा
रामनीति और कृष्णनीति को कहा व्यर्थ है सारा।
खैर! आपका मनन -चिंतन हुआ न्यारा
जिस तरह औरंगजेब ने शाहजहाँ को कैद में था उतारा
कहीं आपके साहिबजादे का यही तो नहीं इशारा
श्री राम जी ने बहुतों को था तारा
वे आपको भी देंगे भरपूर सहारा
आपने भी तो अनगिनत चहेतों को उबारा
ताऊ जी तनिक एक काम कर दो हमारा
योगी जी के कान में मंत्र डाल दो प्यारा
उत्तर-प्रदेश कोई नाम है भला अर्थहीन थका-हारा
कहो ‘‘राम-कृष्ण प्रदेश’’ आँखों का तारा।
-जय भारत