Breaking News
governor uttarakhand

श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में उत्तराखण्ड के राज्यपाल पद की ग्रहण की शपथ

governor uttarakhand

देहरादून (सूचना विभाग) ।  उत्तराखण्ड की नव नियुक्त राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में उत्तराखण्ड के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की। राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजीव शर्मा ने श्रीमती मौर्य को पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पश्चात राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने सेना की 21 मद्रास रेजीमेंट द्वारा दिए गए सम्मान गार्ड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने किया। इससे पूर्व श्री सिंह ने भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी अधिपत्र पढ़कर सुनाया जिसके अनुसार श्रीमती बेबी रानी मौर्य को उत्तराखण्ड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। शपथ ग्रहण के उपरान्त मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि ‘‘ यह मेरे लिए गौरव का विषय है कि मुझे देवभूमि उत्तराखण्ड की सेवा करने का अवसर मिला है। संवैधानिक दायित्वों एवं मर्यादाओं का पालन करते हुए उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास में योगदान करना मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है। राज्य में एक लोकप्रिय चुनी हुई सरकार है। अपने संवैधानिक दायित्वों को निभाते हुए सरकार को सकारात्मक सहयोग प्रदान करना मेरी प्राथमिकताओं में से एक है। विकास के नये आयाम बनाते हुए उत्तराखण्ड देश के शीर्षस्थ राज्यों में से एक बने यही मेरी प्राथमिकता है। महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, स्वच्छता अभियान से जुड़ी योजनाओं को और मजबूती दी जायेगी। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्वालिटी एजुकेशन और रिसर्च को प्रोत्साहित किया जायेगा। उत्तराखण्ड अपनी स्कूली शिक्षा के लिए देश-विदेश में विख्यात है। यहाँ की उच्च शिक्षा भी उतनी ही प्रसिद्ध हो यह जरूरी है। प्रधानमंत्री जी ने ‘न्यू इंडिया’ का संकल्प लिया है, इसके लिए हमें ‘न्यू उत्तराखण्ड’ बनाना होगा जो देश की तरक्की में अपना शत-प्रतिशत योगदान दे।’’ इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat सहित अन्य गणमान्य अतिथि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, गढ़वाल कमिश्नर श्री शैलेश बगोली एवं डी.आई.जी. श्री अजय रौतेला ने नवनियुक्त राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य का स्वागत किया। जी.टी.सी. हैलीपैड पहुंचने पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, डी.जी.पी. श्री अनिल कुमार रतूड़ी एवं एस.एस.पी. निवेदिता कुकरेती ने नवनियुक्त राज्यपाल का स्वागत किया।

Check Also

मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा

देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *