Breaking News
john abraham starrer movie satyameva jayate trailer released

सत्यमेव जयते का ट्रेलर रिलीज होते ही हिट हुआ

john abraham starrer movie satyameva jayate trailer released

परमाणु में तारीफ बटोरने के बाद जॉन अब्राहम एक बार फिर आ रहे हैं देशभक्ति वाली फिल्म के साथ। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म ऐक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। मिलाप जावेरी डायरेक्टेड यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी जो कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और मॉनी रॉय स्टारर गोल्ड के साथ क्लैश होगी। ट्रेलर लॉन्च के पहले फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसके कई पोस्टर्स रिलीज किए। फिल्म में जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेई औऱ आयशा शर्मा हैं। बता दें कि आयशा ऐक्ट्रेस नेहा शर्मा की बहन हैं।

Check Also

874914981750905475

874914981750905475

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *