Breaking News
barish rp

जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें बारिश से नुकसान की

barish rp

रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। पुराने विकास भवन में आयोजित जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें बारिश से नुकसान की आई। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए राजस्व टीम के साथ ही अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दरबार में विश्व बैंक के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति होने पर उन्हें स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। बुद्वि सिंह कप्रवाण ग्राम दरमोला भरदार ने दैवीय आपदा से आवासीय मकान का पुश्ता ढहने से आवासीय भवन को खतरा होने, निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य सौंरा जवाड़ी आशा डिमरी ने जखोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत दरमोला भरदार में स्थित प्रगति चिल्डन एकेडमी का पुश्ता ढहने से विद्यालय भवन को खतरा होने, ग्राम पंचायत सौंदा भरदार के चैरियां भरदार में आवासीय मकान का पुश्ता एवं पैदल सम्पर्क मार्ग टूटने तथा सेमलता-डुंगरा-कफना-सतनी पीएमजीएसवाई मोटर मार्ग निर्माण से ग्रामीण कमल सिंह बागड़ी, सुजान सिंह बागड़ी एवं सुर्जन सिंह बागडी के पुश्तैनी मकान को खतरा होने, तारा देवी वार्ड नम्बर एक अमसारी ने अधिक बारिश से मकान के आंगन क्षतिग्रस्त होने, कुसुम देवी डिमरी ग्राम सेम भरदार तथा सुनीता देवी कप्रवाण ग्राम जबाड़ी भरदार ने आर्थिक सहायता, निर्वतमान ग्राम प्रधान गडोरा जीत सिंह ने रतूडा पोखरी सड़क नवनिर्माण कंटिग के मलवे से हुई तबाही, गुड्डी देवी ग्राम खांखरा ने ग्राम खांखरा में पट्टे की जमीन का भुगतान न होने, सुशीला देवी ग्राम बष्टी तथा सुरेशी देवी ग्राम रतूडा ने आवास चाहने, वीरू लाल ग्राम कमोल्डी ने बारिश से मकान क्षतिग्रस्त होने, राजेन्द्र सिंह रावत ग्राम जैली ने बारिश से आवासीय मकान के बगल का पुश्ता गिरने और पालीहाउस एवं खेत क्षतिग्रस्त होने, जयमाला देवी ग्राम अमसारी ने आवास में भूधंसाव से दरारें पडऩे, सतीष चन्द्र बेंजवाल ग्राम नाकोट ने मुआवजे से अधिक भूमि पर एनएच द्वारा निशान लगाए जाने, ज्योति ग्राम आमसारी तथा अवन्तिका ग्राम रतूड़ा ने कन्या धनयोजना न मिलने, रणबीर सिंह ग्राम पीड़ा ने शौचालय बनवाने के बाद शौचालय का भुगतान न होने की शिकायत दर्ज की। इस मौके पर सीडीओ एसएस चौहान, सीएमओ डॉ एसके झा, तहसीलदार रुद्रप्रयाग किशन गिरी, सीवीओ डॉ आरसी नितवाल, डीएचओ योगेन्द्र चौधरी, पूर्ति अधिकारी केएस कोहली आदि मौजूद थे।


Check Also

मुख्यमंत्री ने हरेला पर्व पर ‘शहीदों के नाम पौधरोपण’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरेला पर्व के अवसर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *