मोदी ने ब्रह्मास्त्र चलाया
जिहादिस्तान का रावण थर्राया
हुए ध्वस्त जिहाद के डेरे
चाट रहे थे धूल जिहादी बहुतेरे।
कश्मीर के जिस हिस्से को जिहादिस्तान ने कब्जाया
वह हिस्सा भारत का पी0ओ0के0 कहलाया
उसी हिस्से में भारतीय शूरवीरों ने अन्दर जाकर
भारत माता के चरणों की सौगंध खाकर
ध्वस्त किए जिहाद के कैंप दनदनाकर
हनुमान ने जलाया था जैसे रावण का महल लंका जाकर।
ऐ जिन्ना के जिहादिस्तान बाज आ जा
चोर उचक्कों का तू राजा
कब्जाए कश्मीर से तू निकल जा
मोदी विरोधी पार्टियों पर आता है तुझे मजा
हमारे वीर जवानों की पीठ पर हमलों की मोदी देगा तुझे ऐसी सजा
अरे! जन्नत की छोड़, जहन्नुम पाने की करेगा इन्तजा।
Virendra Dev Gaur
Chief Editor (NWN)