भुज । गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पब्लिक मीटिंग को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुज पहुंच गए हैं। यहां अमित शाह समेत वरिष्ठ मंत्री मौजूद हैं। यहां पीएम मोदी के स्वागत के लिए लोगों में उत्साह देखा जा सकता है। महिलाओं ने गरबा कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री आशापुरा मंदिर में पूजा कर रहे हैं। माता आशापुरा से आशीर्वाद लेकर मोदी आज चार रैलियों का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के आज के दौरे को देखते हुए यहां पहले से ही जोर-शोर से तैयारियां की गयी हैं। प्रधानमंत्री ने आज होने वाली रैलियों के बारे में ट्वीट करते हुए बताया था, ‘मैं जसदन, धारी और कामरेज में रैलियों को संबोधित करूंगा। सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ हम गुजरात को विकास की नई उंचाइयों तक ले जाने को प्रतिबद्ध हैं। मोदी 27 और 29 नवंबर को गुजरात में भाजपा के लिए चुनावी दौरा करेंगे। सोमवार को वे कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में चार सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। भुज में वे आर.आर. ललन कॉलेज के ग्राउंड में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे सौराष्ट्र के जसदन जाएंगे और विछिया रोड में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। तीसरी रैली को वे छलाला-धारी रोड पर गायत्री मंदिर मैदान में संबोधित करेंगे और अंतिम संबोधन कादोदरा आंकडामुखी हनुमानजी मंदिर में होगा। इसके बाद वे वापस दिल्ली लौट जाएंगे। दूसरे चुनावी प्रचार के लिए वे बुधवार को वापस गुजरात आएंगे। गुजरात में नई सरकार चुनने के लिए दो चरणों में 9 व 14 दिसंबर को मतदान संपन्न होंगे। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …