देहरादून / ऋषिकेश (दीपक राणा) । आज दिनांक 7/01/2021 को माया कॉलेज के सामने एक बच्चा रोता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस प्यार से पूछताछ व टॉफी कुरकुरे देने के बाद थाने लाया गया और प्राइवेट गाड़ी में सेलाकुई थाना क्षेत्र में घुमाया गया तथा सोशल मीडिया और लोकल ग्रुप में प्रचार प्रसार का सहारा लिया गया तो लगभग 4 घण्टे बाद इसका पिताजी थाने आया बच्चे से पूछा कि आपके पिताजी है तो बच्चा खाना खा रहा था उसने मना कर दिया इस लिए पुनः आने को कहा और साथ मे बच्चे की माता और अपनी ID लाने के लिए कहा गया जो आधा घण्टे बाद उसकी माँ को साथ लाया तो बच्चे ने तुरंत पहचान लिया बाद विधिक कार्यवाही बच्चे के शकुशल मिलने पर अभिभावक द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया व बच्चे को ढूंढने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की गई इसकी माँ बॉडी केयर कम्पनी में काम करती है व पिताजी रात में काम पर जाता है बच्चा दिन में पिताजी के सोने के कारण ही घर से खेलता खेलता रास्ता भटक कर बाज़ार NH पर आ गया था और घर का रास्ता भूल गया था ।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …