Breaking News
Miss Uttarakhand

पौड़ी जिले की संस्कृति भट्ट के सिर मिस उत्तराखंड का ताज सजा

Miss Uttarakhand

देहरादून (संवाददाता)। सिन्मिट कम्युनिकेशन्स की ओर से रविवार को दून में मिस उत्तराखंड का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इसमें पौड़ी जिले की संस्कृति भट्ट के सिर मिस उत्तराखंड का ताज सजा। रविवार को सहस्रधारा रोड स्थित एक फार्म में देर रात चक चले फिनाले में वर्तिका पाल फर्स्ट रनर अप और सृष्टि सेकेंड रनरअप रहीं। एवलोन मिस पर्सनेलिटी खिताब नानी शर्मा-संस्कृति भट्ट मिला। न्यू एरा मिस फोटोजेनिक आंचल ढौंडियाल और श्रृष्टि, मिस कन्जीनिअलिटी आंचल रावत रहीं। पेटल्स मिस ब्यूटीफुल आइज का खिताब रिया रावत और स्वाति चौहान को मिला। मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब मेघा थापा और अनुभूति ने जीता। स्वाति चौहान और बीना नेगी को ड्रीम ज़ोन मिस ब्यूटीफुल हेयर, संस्कृति भट्ट और हिमानी कौशिक को आईसोट मिस टैलेंटेड, कीर्ति थापा और रिंकी कोठियाल ने मिस कैटवॉक का खिताब जीता। एनीटाइम फिटनेस मिस बॉडी ब्यूटीफुल दीक्षा थापा और ज्योति धामी को चुना गया। मिस रेडिएंट स्किन से आरजू रावत और परिधि राजपूत, मिस टेन वर्तिका पाल और मोनिका ठाकुर, मिस फ्रेश फेस प्रियंका राणा, कमल सोंधी को मिस डांसिंग च्ीन चुना गया। कीर्ति थापा मिस मीडिया च्वाइस, सिमरन कुकरेजा और संस्कृति भट्ट को मिस फैशन दीवा, बबीता पवार और मुक्ति को मिस ट्रेडिशनल के खिताब से नवाजा गया। पूजा डंगवाल को सोशल मीडिया पर मिस पॉपुलर के साथ सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में एनी सिंह, साहिबा जैन, आकांक्षा पुंडीर, पंखुडी मुलासी भी शामिल रहे।

Check Also

सीएम धामी ने “नंदागौरा महोत्सव“ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद चमोली के गौचर में “नंदागौरा महोत्सव“ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *