Breaking News
pic

महापौर अनिता ममगाईं ने 90% से अधिक प्राप्तांक विद्यार्थियों को किया सम्मानित

pic

देहरादून/ऋषिकेश (दीपक राणा) उत्कृष्टता सम्मान समारोह आज दिनांक 30 सितंबर 2020 , बुधवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के  विवेकानंद योग सभागार में उत्कृष्टता सम्मान समारोह  हाईस्कूल  व इंटरमीडिएट उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2019- 20 में 90% से अधिक  प्राप्तांक विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बतौर   ऋषिकेश  नगर निगम की महापौर श्रीमती  अनिता ममगाईं ने शिरकत की ! 

pic 1    

सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर  कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्रीमती अनिता ममगाईं(मुख्य अतिथि), श्रीमती उमा पँवार(कार्यक्रम अध्यक्षा) खण्ड शिक्षा अधिकारी, एवं प्रधानाचार्य श्रीमान राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेजआवास विकास ऋषिकेश) ने संयुक्त रुप से दीप प्रवज्जलित कर माँ सरस्वती के चित्र का अनावरण कर किया!   कार्यक्रम में इसके पश्चात अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया!         वही कार्यक्रम में कमला नेहरू पुरस्कार में 8 उत्कृष्ट भैया बहनों की माताओ को 1000 रुपए की चेक धनराशि देकर सम्मानित किया!कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता मंगाई जी ने सभी विद्यार्थियों को वर्तमान समय की  परिस्थितियों केअंतर्गत शिक्षण से संबंधित चुनौतियों का सामना करना  ही  एक अच्छे शिष्य बनने का सुनहरा अवसर देती है ,सभी विद्यार्थियों को  वर्तमान परिस्थितियों में अच्छे से  शिक्षण करना व भविष्य के लिए सफल होना यही अच्छे विद्यार्थी की पहचान होगी तथा सभी  उत्कृष्ट प्रदर्शन  विद्यार्थियों को  शुभकामनाएं  दी !कार्यक्रम की अध्यक्षता  श्रीमती  उमा पँवार  ने कहा कि उत्तराखंड डोईवाला ब्लॉक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है  सभी विधार्थी  व उनके गुरुजन व  अभिभावक बधाई के पात्र हैं मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हु!कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य  राजेंद्र प्रसाद पांडे ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए 2019- 20 उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान व 90% से अधिक अंक प्राप्त करने पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी!ओर अच्छे पायदान पर चढ़ने के लिए कहां निरंतर प्रयास करें!   

pic 2  

 प्रशस्ति पत्र  प्राप्त करने वालों में निम्न विद्यार्थी उपस्थित रहे-निलेश सिंह ,निशा मुंडेपी, आस्था ,सानिया पुंडीर, हर्षित बर्थवाल, मुस्कान चौहान ,अमन बधानी, सलोनी रयाल, महिमा सजवाण ,खुशी रावत, शोभित सेमवाल, प्रेरणा रावत ,गितिमा मिश्रा, सुहानी ,मानसी लामा, दिव्यांश चौहान ,दीक्षा, सलोनी, श्रेया गुप्ता, अंजलि कैंतूरा ,मनीषा, सिमरन, अनीशा, रोमा बिष्ट, अंकुर बाबू ,समीर अली ,अनीता निषाद, रिद्धि पन्चुरी, अर्चित मनवाल, साहिल चौहान रहे!कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य  राजेंद्र प्रसाद पांडे ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए 2019- 20 उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल  व              इण्टर मीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान व 90% से अधिक अंक प्राप्त करने पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी!ओर अच्छे पायदान पर चढ़ने के लिए कहां निरंतर प्रयास करें!             प्रशस्ति पत्र  प्राप्त करने वालों में  निम्न विद्यार्थी उपस्थित रहे- हाईस्कूल में निलेश सिंह ,निशा मुंडेपी, आस्था ,सानिया पुंडीर, हर्षित बर्थवाल, मुस्कान चौहान ,अमन बधानी, सलोनी रयाल, महिमा सजवाण ,खुशी रावत, शोभित सेमवाल, प्रेरणा रावत ,गितिमा मिश्रा, सुहानी ,मानसी लामा, दिव्यांश चौहान ,दीक्षा, सलोनी, श्रेया गुप्ता, अंजलि कैंतूरा ,मनीषा, सिमरन, अनीशा, रोमा बिष्ट, अंकुर बाबू ,समीर अली ,अनीता निषाद, रिद्धि पन्चुरी, अर्चित मनवाल, साहिल चौहान इंटरमीडिएट में 90% से अधिक प्राप्तांक प्राप्त करने वाले – राहुल यादव,  रोहित झा, लक्की शर्मा, सुनील ,सृष्टि पयाल, कुनाल अग्रवाल रहे!      कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल रतूड़ी द्वारा किया गया! कार्यक्रम में विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना व परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान एवं कर्णपाल बिष्ट,नन्द किशोर भट्ट ,पी.एस सैनी, राजेन्द्र कुमार ,अनिल भण्डारी ,राजेश बड़ोला, आरती बड़ोनी ,नागेन्द्र पोखरियालआदि मौजूद रहे!

pic 3


Check Also

मुख्यमंत्री ने हरेला पर्व पर ‘शहीदों के नाम पौधरोपण’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरेला पर्व के अवसर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *