-मुख्यमंत्री ने शहीद भारद्वाज के अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण करते हुए किया नमन
रायपुर (जनसंपर्क विभाग) । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद दीपक भारद्वाज के माता-पिता राधेलाल भारद्वाज तथा परमेश्वरी भारद्वाज सहित परिजनों ने मुलाकात की और उन्होंने बेटे की शहादत के बाद शहीद दीपक भारद्वाज को वीरता के लिए मिले कीर्ति चक्र सम्मान हेतु आभार जताया। मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान देश की आन-बान, शान की खातिर दीपक भारद्वाज के अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। गौरतलब है कि नवगठित सक्ती जिले के मालखरौदा विकासखंड के पिहरीद गांव में रहने वाले सब इंस्पेक्टर शहीद दीपक भारद्वाज ने देश की आन-बान-शान की खातिर ३ अप्रैल २०२१ को बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलागुडम नामक स्थान में नक्सल ऑपरेशन के दौरान अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कर्तव्य परायणता का नया अध्याय लिखा और अपनी श्हादत दे दी, ९ मई को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने शहीद दीपक भारद्वाज को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया। राष्ट्रपति के हाथों शहीद दीपक की मां श्रीमती परमेश्वरी भारद्वाज और पत्नी क्रांतिका भारद्वाज ने कीर्ति चक्र ग्रहण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के इस सपूत के त्याग और बलिदान को सम्मान देने के लिए जैजैपुर विधानसभा में भेंट-मुलाकात के दौरान शहीद दीपक भारद्वाज के गृहग्राम पिहरीद पहुंचकर शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके साथ ही उन्होंने पिहरीद के हाईस्कूल का नामकरण शहीद दीपक भारद्वाज के नाम पर करने की घोषणा भी की है। इस अवसर पर विधायक चन्द्रपुर रामकुमार यादव, सुनील चन्द्रा, कमल किशोर पटेल, मोनू शर्मा सहित शहीद के परिजन उपस्थित थे।