Breaking News
Dear Maya

जारी हुआ ‘डियर माया’ का ट्रेलर

Dear Maya

बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला की अगामी फिल्म ‘डियर माया’का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। बता दें कि इस फिल्म से मनीषा काफी लंबे समय बाद बड़े परदे पर वापसी कर रही है। ये फिल्म एक बूढ़ी औरत और दो लड़कियों की कहानी है। मनीषा यानि माया ने 20 सालों से अपने घर से बाहर कदम नहीं रखा है। उसी शहर में रह रही दो लड़कियों को उनकी ये हालत अच्छी नहीं लगती और वे उन्हें एक काल्पनिक लड़के की तरफ से लव लैटर्स लिखने लगती हैं। मामला तब गंभीर हो जाता है जब मनीषा अपना सबकुछ बेच कर इस लड़के की खोज में निकल जाती है। इसके बाद दोनों लड़कियां मनीषा को कैसे ढूढंती हैं यही डियर माया की कहानी है। इसके अलावा मनीषा जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक में संजय दत्त की मां नरगिस का ?किरदार करती नजर आएंगी। इसमें उनके साथ रणबीर कपूर, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, पेरश रावल, जैसे सितारें मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रही है। हालांकि अब तक इस फिल्म का शीषर्क तय नहीं हो पाया है। मनीषा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ से की थी।मनीषा कोइराला को 2012 में कैंसर हो गया था। इसके बाद मनीषा एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गई थी। अब मनीषा पूरी तरह से ठीक हो गई हैं और डियर माया से फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।

Check Also

जर्जर स्कूल के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता देते हुए करें : कलेक्टर

– विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में भेजने के दिए निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *