डोईवाला (संवाददाता)। डोईवाला कोतवाली पुलिस ने देशी शराब की तस्करी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डोईवाला कोतवाल ओमवीर सिंह रावत ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के तहत चेकिंग के दौरान राजीव नगर डोईवाला निवासी मोहन सिंह पुत्र चमनलाल ऋषिकेश रोड पर संदिग्ध अवस्था में रोकने पर तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 40 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र बलूनी, कांस्टेबल दिनेश सिंह व सतबीर सिंह शामिल रहे ।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …