Breaking News
sports nwn image

कुहू गर्ग एशियन चैंपियनशिप में दिखाएगी दमखम

sports nwn image

हल्द्वानी (संवाददाता)। उत्तराखंड की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी कुहू गर्ग पहली बार बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में खेलती नजर आएंगी। सीनियर वर्ग की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मिक्स डबल्स में कुहू गर्ग-रोहन कपूर की जोड़ी ने चलीफाई कर लिया है। वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी कुहू गर्ग और रोहन कपूर की जोड़ी 75वें स्थान पर है। यह देश की तीसरी मिक्स जोड़ी है जो टॉप-100 में शामिल है। वहीं देश में फरवरी महीने की रैंकिंग के अनुसार मिक्स डबल्स में दूसरे नंबर की खिलाड़ी कुहू गर्ग ने अब एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भी चलीफाई किया है। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि चीन में 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इसके लिए कुहू गर्ग और रोहन कपूर की जोड़ी ने चलीफाई कर लिया है। बताया कि कुहू गर्ग का यह सीनियर वर्ग में पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। इससे पहले जूनियर वर्ग में वर्ल्ड कप, एशियन चैंपियनशिप में कुहू गर्ग खेल चुकी हैं। बताया कि एशियन चैंपियनशिप में एशिया की टॉप-32 जोडिय़ों के बीच मुकाबला होगा। अभी तक सीनियर वर्ग की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कुहू गर्ग व रोहन कूपर की जोड़ी 2018 में आइसलैंड इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी है। जबकि इंडिया इंटरनेशनल सीरीज में रजत पदक भी जीता है। बीडब्ल्यूएफ की ताजा रैंकिंग के अनुसार कुहू-रोहन ने अभी तक 10 अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं खेली हैं। इसमें 21 मुकाबले जीते हैं और 8 में हार मिली है।

Check Also

टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच हुए कोरोना संक्रमित, कोर्ट में वकील ने दी जानकारी

सिडनी । टेनिस की दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच ने पिछले महीने कोरोना से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *