मुंबई । वर्ष 2017 जाते-जाते मुंबई को गहरा आघात दे गया। मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में लगी आग की घटना को अभी एक सप्ताह भी नहीं हुए थे कि मुंबई के ही मरोल चर्च रोड पर फिर से एक बिल्डिंग में आग लग गई। आग बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर लगी थी। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को सुबह के समय मरोल चर्च रोड पर मैमून आवासीय बिल्डिंग में आग लग गई जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। फायर अधिकारी हरी शेट्टी ने बताया कि घटना में सात लोगों को बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मौतें दम घुटने से हुई है। उन्होंने बताया कि आग लगने के 45 मिनट के भीतर आग पर काबू पाया गया। घटना को लेकर जांच शुरु कर दी गई है। फायर अधिकारी ने बताया कि, मुंबई फायर ब्रिगेड को 2:10 बजे आग की घटना के बारे में जानकारी दी गई। जबकि 2: 34 बजे तक अग्निशमन व्यवस्था और एंबुलेंस के साथ अग्निशमन कर्मचारी वहां पहुंच गए। उन्होंने बताया कि कुल 9 लोग इस आगजनी की घटना में घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान सकीना कपासी, मोहिन कपासी, तसलीम कपासी और दाउद कपासी के रुप में हुई है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …