Breaking News
kamal hasan

कमल हासन ने लॉन्च की राजनीतिक पार्टी

kamal hasan

मदूरै । अभिनेता से राजनेता बने तमिल एक्टर कमल हासन ने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज़ कर दिया है. हासन ने बुधवार को तमिलनाडु के मदुरई में अपनी पार्टी के आधिकारिक नाम की घोषणा की. हासन की पार्टी का नाम- मक्कल नीदि मय्यम होगा. इसका मतलब है- जनता न्याय केंद्र. इसके साथ ही पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एमएआईएएम.सीओएम भी लॉन्च कर दी गई है. अपने आलोचकों को चेतावनी देते हुए हासन ने कहा, आज तमिलनाडु की आत्मा जल रही है. भ्रष्टाचार में डूबे हाथ जल जाएंगे. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि अब वह लगातार उनसे मुलाकात करेंगे और यह आखिरी मुलाकात नहीं होगी. उन्होंने कहा, यह एक दिन की बात नहीं है. यह अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बनने वाला है. हम आम लोगों की पार्टी बना रहे हैं, आज का दिन सिर्फ एक उदाहरण है. कमल हासन ने अपनी पार्टी के संबंध में एक ट्वीट में लिखा, मक्कल नीदि मय्यम आपकी पार्टी है. यह लंबे समय तक रहेगी और जो बदलाव हम देखना चाहते हैं वह लेकर आएगी. आपकी सेवा करने के लिए हमारा मार्गदर्शन करें. कमल हासन ने अपनी पार्टी लॉन्च कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आमंत्रित किया था. कमल हासन ने कहा कि जो भी राजनेता उनकी राजनीतिक पार्टी के लॉन्च में शामिल हुए हैं वे आज की राजनीतिक व्यवस्था में एक उदाहरण के तौर पर देखे जा सकते हैं. उन्होंने कहा, मैं आपको भाषण देने की बजाए आपके सुझाव लेता रहूंगा. आज यहां जो भी व्यक्ति मौजूद है वह राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार से परेशान हैं.कलाम के घर से शुरू किया राजनीतिक सफर कमल हासन ने बुधवार सुबह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित आवास से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. कलाम के घर पर हासन ने एपीजे अब्दुल कलाम के 90 वर्षीय भाई मोहम्मद मुथुइमीरा लेब्बाई मारिक्कायार से बातचीत की. हासन ने यहां कहा, महानता एक सामान्य सी शुरुआत से आती है. असल में यह बस सादगी से ही आएगी. एक महान शख्स के सादगी भरे घर से सफर शुरू करने की मुझे खुशी है. हासन ने कलाम के घर से ही अपनी पहली राजनीतिक रैली की शुरुआत की. पूर्व राष्ट्रपति के घर से जब कमल हासन का काफिला निकला तो सड़क की दोनों तरफ समर्थकों का भारी हूजूम था. लोग अगले सीएम की जय का नारा लगा रहे थे.

Check Also

17 07 2020 madan kaushik 20522357 667

स्थापना दिवस पर मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे कौशिक

देहरादून, भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक प्रातः 9-30 बजे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *