यमुना सिटी । जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट को दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के 45 जिलों से कनेक्ट करने के लिए ट्रांसपोर्ट और रूट की स्टडी की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत यमुना अथॉरिटी ने टर्म ऑफ रेफरेंस (टीओआर) तैयार किया है। स्टडी के लिए 15 दिन में कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट से 150 किमी के दायरे में आने वाले दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी व उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के लोग उड़ान भरेंगे। इन जिलों के लोगों को जेवर एयरपोर्ट तक किस तरह लाया जाए, इसके लिए रूट और ट्रांसपोर्ट की स्टडी की जाएगी। इसके लिए अथॉरिटी ने टीओआर तैयार कर लिया है। स्टडी के लिए अथॉरिटी 15 दिन में कंपनी का चयन कर लेगी। अरुणवीर ने आगे कहा, जेवर एयरपोर्ट को सड़क ओर रेल मार्ग से जोडऩे के लिए बेहतर ट्रांसपोर्ट की जरूरत है। ऐसे में कोशिश होगी कि दिल्ली और आसपास के जिलों के लोगों को मेट्रो और हाई स्पीड ट्रेन से 60 मिनट में जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचाया जा सके। जेवर को मेरठ हाई स्पीड ट्रेन से जोड़ा जाएगा, जिससे उत्तराखंड के लोगों को लाभ मिल सके। जेवर और पालम एयरपोर्ट के बीच भी हाई स्पीड मेट्रो चलाई जाएगी।
Check Also
सीएम योगी फिर एक्शन में, बसपा के पूर्व MLC की इमारत पर चला बाबा का बुलडोजर
उत्तरप्रदेश (संवाददाता) । यूपी के सहारनपुर में बसपा से पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ प्रशासन …