Breaking News
traffic uk

जाम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

traffic uk

बागेश्वर (संवाददाता)। नगर में जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। अतिक्रमण और लचर यातायात व्यवस्था से रोजाना जाम के हालात पैदा हो रहे हैं। नगरवासियों ने प्रशासन से जल्द जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। गरुड़ बाजार में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। गाडिय़ां सड़कों के किनारे पर खड़ी रहती हैं। यातायात पुलिस नहीं होने से वाहन चालक बेरोकटोक मनचाही जगह पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं। जिससे जाम के हालात पैदा होते हैं। बाजार में कुछ स्थानों पर अतिक्रमण भी बड़ा है। रोड तक व्यापारी अपनी दुकानें लगा देते हैं। जिससे भी जाम की समस्या पैदा हो रही है। भारी वाहनों के आने-जाने के लिए बाईपास नहीं है। दिन के समय भी बाजार में भारी वाहनों की लोडिंग, अनलोडिंग होने से भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। इन दिनों बारातों का सीजन होने से खरीदारी करने वालों की भीड़ है। जाम के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण हरीश सिंह, महेंद्र गोस्वामी, कैलाश कुमार, दिनेश सिंह, संतोष सिंह आदि ने बताया कि बाजार में अनियंत्रित तरीके से गाडिय़ां खड़ी की जाती हैं। पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है। जिसके चलते आए दिन जाम लग रहा है। इधर थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने कहा कि जाम खुलवाने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए हैं। उन्होंने कहा कि बाजार में गाड़ी खड़ी करने और रोड पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *