एक छोटी सी लहर उठी है ईरान से
एक ललना ने खबर भेजी है तूफान से
कश्ती मेरी घिर गई
अहंकारों की उछाल में
दकियानूसी खयालों के बेहूदे ज्वार में
दुनिया भर की ललनाओ एक हो जाओ, इस आर-पार में।
बंदिशों की तकरार में
बन गया मुद्दा हिज़ाब
कबाइली उसूलों पर जैसे पड़ गया हो तेज़ाब
ईरान की ललना को दुनिया से चाहिए जवाब़
भारत के शरिया-परस्तो बात समझ आई जनाब।
ईरान का बादशाह हिल कर रह गया
भारत के बादशाहो जलजले की आहट समझो
कबाइली फंदों में छटपटा रही औरत का दर्द जानो
हिजा़ब की अहमियत पर अब ज़ोरदार निशाना साधो
मोदी और योगी के फौलादी इरादों पर अब तो जागो
तीन तलाक हो या हलाला
हिज़ाब हो या खुद पाक अल्लाह-ताला
मिटा दो हैवानियत दुनिया से एक है सब का रखवाला।
Virendra Dev Gaur (Veer Jhuggiwala)
Chief Editor(NWN)