
नई टिहरी (संवाददाता)। ग्राम सभा सौड़ उप्पू लावारिस पशुओं की बढ़ती संख्या से परेशान ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन प्रेषित कर समस्या के निस्तारण के लिए कदम उठाने की मांग की है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह गुसाईं, यशपाल सिंह, किशोरी सेमवाल, उत्तम सिंह गुसाईं आदि ने कहा कि ग्राम सभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से लोग इन दिनों गाडिय़ां भर भरकर गोवंशीय पशु उनके गांव, भल्डियाना व गड्डू गाड़ व डोबरा के समीप छोड़ रहे हैं। जो फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन के समस्या के निस्तारण को कदम नहीं उठाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।