Breaking News
TALAQ 90989

तीन तलाक देने में पति पर मुकदमा दर्ज

TALAQ 90989

रुडकी (संवाददाता)। पहला बच्चा बेटी होने से नाराज युवक ने पत्नी को अपने साथ रखने से मना कर दिया। काफी दबाव में युवक पत्नी के मायके गया और उसे तीन बार तलाक कहकर वापस लौट आया। पत्नी की तहरीर पर प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लक्सर के निहंदपुर गांव के जाकिर ने अपनी बेटी गुलिस्ता की शादी जुलाई 2017 में लक्सर के ही भिक्कमपुर गांव के युवक हमीद के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालिए कम दहेज लाने का ताना देकर गुलिस्ता को प्रताडि़त कर रहे थे। इस दौरान गुलिस्ता गर्भवती हुई तो हमीद उसे उसके मायके निहंदपुर छोड़ आया। बीच में कई बार बुलाने पर भी वह ससुराल नहीं गया। इस दौरान गुलिस्ता के मायके में ही एक बेटी पैदा हो गई। पहला बच्चा बेटी पैदा होने की जानकारी मिलने पर पति ने उसे अपने साथ रखने से साफ इनकार कर दिया। काफी कहनने सुनने पर वह पिछले महीने पत्नी के मायके आया। वहां बातचीत के दौरान उसने पत्नी को तीन बार तलाक कहकर संबंध विच्छेद करने की घोषणा कर दी। इसके बाद वह अपने घर चला गया। गुलिस्ता ने कई दिन पहले घटना की तहरीर पुलिस को दी थी। मामले में प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति हमीद के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देश एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

देहरादून(सू वि)। पूर्व संध्या में जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात …

5 comments

  1. 632897 621472I just added this blog to my rss reader, outstanding stuff. I like your writing style. 564578

  2. 564872 730630Really clear website , regards for this post. 145497

  3. 708946 118814I like this web site because so significantly useful material on here : D. 657318

  4. 531037 371355not every person would need a nose job but my girlfriend actually needs some rhinoplasty coz her nose is kind of crooked- 149718

  5. 424583 51191Hey! Wonderful post! Please do tell us when we can see a follow up! 865676

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *