मुंबई । चेन्नै के एक व्यापारी ने बॉलिवुड ऐक्टर रितिक रोशन समेत 8 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। यह मामला रितिक के एक मशहूर ब्रैंड की मार्केटिंग को लेकर है। रितिक पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता आर. मुरलीधरन ने बताया कि उन्हें गुरुग्राम की एक कंपनी ने रितिक के ब्रैंड के प्रॉडक्ट्स की ब्रिक्री के लिए स्टॉकिस्ट के रूप में नियुक्त किया था। मुरलीधरन ने अपनी शिकायत में कहा है कि रितिक और उनके साथियों के कारण उन्हें 21 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रॉडक्ट्स को समय पर सप्लाई न करने और बिना उनकी जानकारी के मार्केटिंग टीम को खत्म कर देने का आरोप लगाया है। इस मामले में रितिक रोशन को एक लीगल नोटिस भी भेजा गया है जिसके जवाब में उन्होंने कहा है कि ब्रैंड के कुछ प्रॉडक्ट्स दिल्ली और मुंबई की अन्य कंपनियों को असाइन कर दिए गए थे। रितिक का कहना है कि मुरलीधरन को हुए नुकसान के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं। खबर है कि मुरलीधरन ने दिसंबर 2014 में ही शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उनके द्वारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद इसे दर्ज किया। रितिक रोशन और 8 अन्य लोगों के खिलाफ इस साल जून में पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी। बता दें कि रितिक इन दिनों अपनी अगली फिल्म सुपर 30 में व्यस्त हैं। यह फिल्म पटना के मैथ्स टीचर आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है। रितिक इस फिल्म में आनंद का रोल कर रहे हैं।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …