देहरादून (संवाददाता)। आयुर्वेद विवि से संबंद्ध निजी कॉलेजों में मनमानी फीस वृद्धि का मामला गरमा गया है। मसूरी रोड स्थित उत्तरांचल आयुर्वेद कॉलेज में छात्रों पर 80500 के स्थान पर 2.15 लाख रुपये देने का दबाव बनाने एवं क्लास में आने पर भी हाजिरी नहीं लगाने पर छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज में तालाबंदी कर दी। इस दौरान छात्रों की कॉलेज के डायरेक्टर एवं शिक्षकों से तीखी नोकझोंक हुई। छात्रों ने पांच घंटे तालाबंदी कर कॉलेज गेट के सामने धरना दिया। छात्रों का कहना था कि मनमानी नहीं रूकने पर विवि में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। सुबह करीब 10 बजे बीएएमएस के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कॉलेज का गेट बंद कर दिया। उनका आरोप था कि वह रोजाना क्लास में जा रहे है, लेकिन कॉलेज के मनमाफिक फीस नहीं देने पर उनकी हाजिरी नहीं लगाई जा रही है। हाईकोर्ट ने 80500 फीस प्रति वर्ष लेने का निर्देश दिया है। इसके बाद भी कॉलेज 2.15 लाख रुपये देने का दबाव छात्रों पर बना रहा है। नये छात्रों को तो 3 लाख रुपये की कोटेशन दी जा रही है। कहा कि सरकार और विवि का निजी कॉलेजों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। जिस वजह से छात्रों का शोषण किया जा रहा है। कॉलेज की मनमानी से सत्र 2015, 16, 17, 18 के करीब 350 छात्र-छात्राएं प्रभावित हो रहे हैं। इस दौरान आदिल, शुभम, पारूल, हार्दिक, प्रज्ञा, ऋुति, शिवम, प्रियंका पंवार, मनीष आदि मौजूद रहे।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …