Breaking News
w1231

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में निजी अस्पतालों में 31360 मरीजों का इलाज, 15.06 करोड़ का भुुगतान

w1231

देहरादून (संवाददाता)। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अन्तर्गत प्राइवेट अस्पतालों को 27 जून 2019 तक 15 करोड़ 6 लाख 14 हजार 865 रू. का भुगतान 77 अस्पतालों को किया गया हैै। 82 प्राइवेट अस्पतालों मेें कुल 31360 मरीजों को भर्ती करके इलाज किया गया हैै। यह जानकारी अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना कार्यालय द्वारा सूचना अधिकार के अन्तर्गत नदीम उद्दीन को उपलब्ध करानेे सेे प्रकाश में आयी है। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन नेे अटल आयुुष्मान उत्तराखंड योजना कार्यालय, देहरादून से आयुष्मान योजना से सम्बन्धित विभिन्न सूूचनायें मांगी थी इसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी पूनम चन्देेेल नेे अपनेे पत्रांक 329 दिनांक 04 जुलाई 2019 से सूचनायें उपलब्ध करायी गयी हंै। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार कुल 82 प्राइवेट अस्पतालों में 31360 अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के मरीजों को भर्ती करके 27 जून 2019 तक इलाज हुआ है। इसमें सर्वाधिक 9387 मरीजों का इलाज स्वामी हिमालय यूनिवर्सिटी देहरादून के अस्पताल में, दूसरे स्थान पर 4986 मरीजों का इलाज महन्त इन्द्रेश हास्पिटल देहरादून में तथा तीसरे स्थान पर 2572 मरीजों का इलाज एम0पी0 मैमौरियल हास्पिटल काशीपुर में किया गया हैै। चैथे स्थान पर 1602 मरीजों का इलाज कालिन्दी हास्पिटल, देहरादून तथा पांचवें स्थान पर 1430 मरीजों का इलाज राही केयर प्रा0 लि0 नैैनीताल, तथा छठे स्थान पर 1265 मरीजों का इलाज प्रेम सुख हास्पिटल देहरादून ने किया हैै। इसके अतिरिक्त 5 प्राइवेट अस्पतालों ने पांच सौ से एक हजार मरीजों तक का इलाज किया हैै। 13 अस्पतालों के मरीजों दो सौै से पांच सौ मरीजों का इलाज किया हैै। 14 अस्पतालों नेे सौै से दौै सौ मरीजों का इलाज किया है। 14 अस्पतालों में 50 से 99 तक मरीजों का इलाज किया है। 30 अस्पतालों ने 50 सेे कम मरीजों का इलाज किया हैै। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अन्तर्गत सर्वाधिक 4 करोड़ 72 लाख 93 हजार 930 रू. का भुगतान स्वामी रामा हिमालियन यूनिवर्सिटी देहरादून अस्पताल ने प्राप्त किया हैै, दूसरे स्थान पर रू. 3 करोड़ 12 लाख 27 हजार 217 रू. का महंत इन्द्रेश हास्पिटल देहरादून तथा तीसरे स्थान पर रू. 67 लाख 65 हजार 250 रू. एम0पी0 हास्पिटल काशीपुर ने प्राप्त किये हैै। चैथेे स्थान पर रू. 52 लाख 90 हजार 700 रू. अरोग्यम मेडिकल कालिज व हास्पिटल हरिद्वार ने तथा पांचवें स्थान पर रू. 34 लाख 51 हजार 100 रू. कालिन्दी हास्पिटल, देहरादून ने प्राप्त किया है। छठे स्थान पर 32 लाख 76 हजार बृजेश हास्पिटल रामनगर, नैनीताल ने तथा सातवेें स्थान पर 32 लाख 36 हजार 160 रू मेट्रों हास्पिटल एवं हार्ट इंस्टीट्यूट हरिद्वार व आठवें स्थान पर 28 लाख 96 हजार 500रू. हंस फाउन्डेशन आई केेयर, नवें स्थान पर 27 लाख 65 हजार 494 रू. अल्फा हार्ट इंस्टीट्यूट, नैैनीताल को तथा दसवें स्थान पर रू. 26 लाख 38 हजार 990 रू. प्रेम सुख हास्पिटल देहरादून को भुगतान किये गये है। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार 10 लाख से 25 लाख तक का भुगतान करने वाले 14 प्राइवेट अस्पताल है जिसमें उधमसिंह नगर जनपद के संजीवनी ने 23.33 लाख, श्री कृष्णा हास्पिटल ने 19.82 लाख, चामुण्डा हास्पिटल ने 19.12 लाख, देहरादून जनपद के विनोद क्लीनिक ने 17.59 लाख, हरिद्वार जनपद के संजीवनी हास्पिटल ने 17.48, आई.क्यू विजन ने 17.29 लाख, वेदान्ता ने 16.97, मैक्सवेेल जनजीवन 16.42 लाख, पौड़ी गढ़वाल जनपद के हंस फाउन्डेशन हास्पिटल 16.16, देहरादून जनपद के निर्मल आश्रम हास्पिटल 15.67, रामाकृष्णा विवेकानन्द नेेत्रालय 15.45, हरिद्वार जनपद के अभिलाषा आई हास्पिटल 14.30 लाख, उधमसिंह नगर जनपद के देवकी नन्दन हास्पिटल ने 12.05 लाख देहरादून जनपद के मेडी केयर हास्पिटल ने 12.01 लाख रू. का भुगतान प्राप्त किया है। पांच लाख से दस लाख रू. तक भुुगतान प्राप्त करनेे वाले 16 अस्पताल हैं जबकि दो लाख से पांच लाख तक का भुुगतान प्राप्त करनेे वाले 14 अस्पताल, एक से दो लाख का भुुगतान प्राप्त करने वाले 12 अस्पताल, पचास हजार से एक लाख तक का भुगतान प्र्राप्त करने वाले 5 अस्पताल तथा पचास हजार से कम भुगतान प्राप्त करने वाले 6 अस्पताल हैै। पांच अस्पताल ऐसे भी है जिन्होंने मरीजों का इलाज तो किया है लेकिन उन्हेें कोई भुगतान नहीं प्र्राप्त हुआ हैै। 


Check Also

मुख्यमंत्री ने हरेला पर्व पर ‘शहीदों के नाम पौधरोपण’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरेला पर्व के अवसर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *