-नेपाल में अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही, 16 की मौत, 22 लापता
काठमांडू । नेपाल में अचानक आई बाढ़ के कारण हाहाकार मच गया है। मध्य नेपाल के मनांग और सिंधुपालचोक में अचानक बाढ़ की चपेट में आने से अब तक कम से कम 16 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 22 लोग लापता बताए जा रहे है। देश के गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले रविवार से शुरू हुए इस आपदा के कारण देश भर में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से अब तक 16 मौतें, 11 जख्मी और 22 लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मरने वालों में तीन विदेशी नागरिक हैं। मंत्रालय ने बताया, अभी तक हमें संपत्तियो के नुकसान संबंधित रिपोर्ट नहीं मिली है। सरकार राहत और बचाव कार्य पर ध्यान दे रही है। साथ ही प्रभावित इलाकों में राहत सामग्रियां भिजवाई जा रही हैं। इस त्रासदी का वीडियो भी सामने आया है।
नेपाल में मूसलाधार वर्षा के चलते बाढ़ और भूस्खलन में कुल मिलाकर 22 लोग लापता हैं और 16 लोगों ने अपनी जान से हाथ धो दिया है। नेपाल पुलिस, सेना और सशस्त्र पुलिस बल बचाव और राहत अभियान चला रही हैं।
00